Back to Top

केजीएफ चैप्टर 2:संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा खास तोहफा, 'केजीएफ 2' से अधीरा का पहला लुक होगा जारी








साल 2018 में रिलीज हुए केजीएफ मूवी के पहले चैप्टर के बाद से ही फैंस को दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। जहां पिछली फिल्म में साउथ स्टार्स नजर आए थे वहीं अब केजीएफ चैप्टर 2 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं। एक लंबे इंतजार के बाद अब मेकर्स संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा देने जा रहे हैं। ट्रेंड जानकारों की माने तो मेकर्स अधीरा का किरदार निभाने वाले संजय दत्त का फर्स्ट लुक रिलीज करने जा रहे हैं।
केजीएफ फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील ने हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्टर के जरिए बताया है कि 29 जुलाई को सुबह 10 बजे फैंस को कुछ खास मिलने वाला है। पोस्टर के साथ प्रशांत लिखते हैं, 'इकलोता रास्ता, क्रूर रास्ता है


महामारी के चलते पूरी नहीं हुई फिल्म की शूटिंग
केजीएफ चेप्टर 2 की शूटिंग महामारी के चलते रुकी हुई है। फिल्म का कुछ हिस्सा अभी बचा हुआ है जिसे शूट करने में 20 से 25 दिन लगेंगे। जल्द ही मेकर्स इसे पूरा करने की तैयारी में हैं। फिल्म को इस साल अक्टूबर में रिलीज किया जाना था मगर मौजूदा स्थिती देखते हुए इसके पोस्टपोन होने के आसार हैं। फिल्म को कन्नड़, हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयाली भाषा में रिलीज किया जाएगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी केजीएफ 2
देशभर के सिनेमाघरों में ताले पड़े हुए हैं ऐसे में खबरें थीं कि केजीएफ 2 को डिजिटली रिलीज किया जाएगा हालांकि ये खबरें गलत हैं। एक इंटरव्यू के दौरान लीड एक्टर यश ने बताया कि फिल्म को बड़े परदे के मुताबिक ही बनाया गया है और इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा। मेकर्स ने फैसला किया है कि सिनेमाघरों के दोबारा खुलने पर ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ केजीएफ चेप्टर 2
डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा की गई घोषणा के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जहां कुछ का फिल्म का पहला लुक और टीजर आने के बाद फैंस को ट्रेलर की उम्मीद है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए फिल्म के फैंस ने हैशटैग केजीएफ2 ट्रेंड करवा दिया है। इस हैशटैग के साथ अब तक 84 हजार से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं।

कोरोना का असर:जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' और 'मुंबई सागा' की शूटिंग एक महीने के लिए पोस्टपोन, हैदराबाद की जगह अब मुंबई में होगी शूटिंग






‘सत्‍यमेव जयते2’ और ‘मुंबई सागा’ में देरी दर्ज, उसके बाद ‘अद्भुत रस’ की फिल्‍म करेंगे जॉन अब्राहम, ‘रे’ रखा गया है वर्किंग टाइटल


जॉन अब्राहम की दो फिल्‍मों की शूटिंग दो-दो महीने आगे खिसक गई है। वे दो फिल्‍में ‘सत्‍यमेव जयते 2’ और ‘मुंबई सागा’ हैं। ‘मुंबई सागा’ के लिए वो और पूरी टीम 15 जुलाई को हैदराबाद निकलने वाली थी। वहां रामोजी फिल्‍मसिटी में आइसोलेट होकर शूट करने वाले थे। मगर प्रोडक्‍शन से जुड़े लोगों ने बताया कि यह योजना टाल दी गई है। वहां जाने के बजाय मुंबई में ही संबंधित लोकेशन ढूंढी जा रही हैं। इस फिल्‍म का 10 से 12 दिनों का काम बाकी है। वो सारे ‘एक्‍शन’ और ‘टॉकी’ सीक्‍वेंस हैं।
शूट से जुड़े लोगों ने कास्ट एंड क्रू मेंबर्स की टिकटें बुक नहीं की थीं। सब इंतजार में थे कि बेहतर विकल्‍प हैदराबाद रहेगा या मुंबई। सब 15 जुलाई को हैदराबाद जाकर अगस्‍त की पहली वीक में वापसी करने को थे। अब मुंबई में तारीख आगे खिसकते हुए 15 अगस्‍त हो गई है।
मुंबई सागा का असर सत्यमेव जयते 2 पर पड़ा
इसका नैचुरल असर ‘सत्‍यमेव जयते 2’ पर पड़ा। वह अगस्‍त के पहले हफ्ते से शूट होनी थी। पर अब फिल्म खिसककर सितम्बर और अक्‍टूबर जा रही है। इसकी शूटिंग मुंबई में ही होनी थी, मगर ‘मुंबई सागा’ की भी मुंबई में होने के चलते इस फिल्‍म की लोकेशन को लखनऊ में शिफ्ट किया जा रहा है। ट्रेड पंडितों की मानें तो लखनऊ में फिल्‍म का बैकड्रॉप रहेगा। इससे फिल्‍म यूपी सरकार से सब्सिडी लेने लायक भी हो जाएगी।
अभिषेक शर्मा के साथ जुड़े जॉन
इन दोनों के बाद ‘जोया फैक्‍टर’ की विफलता के बावजूद जॉन अब्राहम का भरोसा अभिषेक शर्मा से नहीं डिगा है। ‘परमाणु’ के तौर पर दोनों हिट फिल्‍म दे पाए थे। अब जॉन अब्राहम दोबारा अभिषेक शर्मा के साथ फिल्‍म करेंगे। इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है।
दैनिक भास्‍कर से बातचीत में अभिषेक शर्मा ने कहा, बहुत एक्‍साइटिंग प्रोजेक्‍ट है। जॉन अब्राहम ने भी बोला है कि उस टॉपिक पर हिंदुस्‍तान में फिल्‍म बनी नहीं है आज तक। उस तरह की कहानी को बतौर एक्‍टर और प्रोड्यूसर जॉन बेक कर रहे हैं। वह बड़ी बात है। वो ही इकलौते शख्‍स हैं, जो इस तरह की फिल्‍म को सपोर्ट कर सकते हैं। एकदम अलग अंदाज की है।‘
इस पर जब जॉन ‘सत्‍यमेव जयते’ और ‘मुंबई सागा’ के बचे हुए पोर्शन पूरी कर लेंगे, तब हम शूट शुरू करेंगे। कोरोना और लॉकडाउन के चलते सभी सितारों की तारीखें अस्‍त व्‍यस्‍त हो गई हैं। ऐसे में हम इस फिल्‍म की शूट पर कब जाएंगे, वह जरा अनिश्चित है। कोरोना और लॉकडाउन अगर नहीं हुआ होता तो हम अगले साल की शुरूआत से शूट पर जाते।
जॉनर बिल्‍कुल नया है। ऐसा करते हुए लोगों ने न तो मुझे और न जॉन को देखा है। शायद हिंदुस्‍तान में भी लोगों ने उस जॉनर की फिल्‍में नहीं देखी होंगी। मजा आएगा। परमाणु वीर रस की फिल्‍म थी। यह ‘अद्भुत रस’ की फिल्‍म है। फैंटेसी जॉनर की ‘अवतार’ जैसे जॉनर की नहीं। बिल्‍कुल ‘अद्भुत रस’ की फिल्‍म में जॉन को लोग देख सकेंगे। दुनिया ही अलग है। जॉन इसको लेकर बहुत एक्‍साइटेड हैं। वो अपने अंदाज में इसकी अनाउंसमेंट करने वाले हैं।
जॉन के साथ भी इन चार महीनों में फोन पर घंटों बातें हुईं। मिलने की भी प्‍लानिंग है। जॉन ने इसका वर्किंग टाइटल ‘रे’ रखा है। फाइनल टाइटल क्‍या होगा, वह तय होगा।
प्रोड्यूसर्स से आजादी में नहीं कटौती
अभिषेक ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि वो फिल्‍मों तक सीमित हैं। ओटीटी के लिए भी उन्‍हें ऑफर आ रहे हैं, मगर उधर का वो रुख नहीं कर रहे हैं। उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रोड्यूसर्स की डिमांड में बहुत बड़े बदलाव नहीं आए हैं। अभी भी लेखक और निर्देशकों को पूरी आजादी दी जा रही है। खासतौर पर हॉटस्‍टार प्‍लेटफॉर्म पर काफी अच्‍छा काम हो रहा है। स्‍पेशल ऑप्‍स और आर्या यकीनन बेहतर बने हैं। हॉस्‍टेजेज बेहतरीन एडेप्‍टशेन है। नेटफ्लिक्‍स और अमेजन भी लॉकडाउन में कोई पाबंदी नहीं डाल रहे हैं लॉकडाउन परिस्थिति के चलते।
जेट लैग होने के बावजूद दिलजीत की शूटिंग
सूरज पर मंगल भारी में ढेर सारे अवॉर्ड विनिंग एक्‍टर्स हैं। मनोज पाहवा, मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ सब कमाल है। सबने खासकर शूट के आखिरी दिन पांच घंटे एक्‍स्‍ट्रा टाइम लगाकर फिल्‍म शूट की। वरना उसी दिन लॉकडाउन अनाउंस हो रहा था। हम भी फंस सकते थे। दिलजीत टूर करके आए थे। जेट लैग था उनको। उसके बावजूद उन्‍होंने थकान में शूट पूरा किया।


1993 ब्लास्ट केस:राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी ने संजय दत्त की जेल से रिहाई का ब्यौरा मांगने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया






याचिका पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे ए.जी पेरारिवलन नाम के शख्स ने दायर की है







राजीव गांधी हत्याकांड के एक अभियुक्त ने 1993 बॉम्बे सीरियल ब्लास्ट केस में दोषी ठहराये गये अभिनेता संजय दत्त की समयपूर्व रिहाई का ब्योरा मांगते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। यह याचिका पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे ए.जी पेरारिवलन नाम के शख्स ने दायर की है। अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है। इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।
राजीव हत्याकांड में बैटरियां उपलब्ध कराने का है आरोप
ए.जी पेरारिवलन को नौ वोल्ट की दो बैटरियां उपलब्ध कराने के कारण 19 साल की उम्र में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी। इन बैटरियों का इस्तेमाल उस बम में किया था जिसके फटने से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु हो गयी थी। पेरारिवलन फिलहाल चेन्नई की पुझल केंद्रीय जेल में है। पिछले 29 सालों से सलाखों के पीछे रह रहे इस व्यक्ति ने पिछले सप्ताह वकील नीलेश उके के मार्फत बंबई उच्च न्यायालय में अर्जी दी क्योंकि वह सूचना के अधिकार के तहत अपने सवालों का महाराष्ट्र जेल विभाग से जवाब हासिल करने में असफल रहा था।
256 दिन पहले रिहा हुए थे संजय दत्त
संजय दत्त को 2006-2007 में विशेष अदालत ने हथियार कानून के तहत दोषी ठहराया था और उन्हें छह साल की कैद की सजा सुनायी थी। बाद में उच्चतम न्यायालय ने इस फैसले पर मुहर लगायी थी लेकिन कारावास की अवधि घटाकर पांच साल कर दी थी। मई 2013 में संजय दत्त ने यरवदा जेल में अपनी सजा पूरी करने के लिए आत्मसमर्पण किया था। सजा के दौरान उन्हें कई मौको पर पेरौल दिया गया तथा 25 फरवरी, 2016 को उन्हें 256 दिन पहले रिहा कर दिया गया था।
आरटीआई से जवाब नहीं मिलने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया
पेरारिवलन की याचिका के अनुसार, उसने मार्च 2016 में यरवदा जेल को आरटीआई आवेदन देकर यह जानना चाहा कि संजय दत्त की समयपूर्व रिहाई से पहले केंद्र और राज्य सरकार की राय ली गयी थी या नहीं। जवाब नहीं मिलने पर वह अपीलीय प्राधिकरण के पास पहुंचा जिसने यह कहते हुए उसे सूचना देने से इनकार कर दिया कि इसका संबंध तीसरे व्यक्ति से है।
फिर वह राज्य सूचना आयोग पहुंचा जिसने अपर्याप्त और अस्पष्ट आदेश जारी किया। तब वह उच्च न्यायालय की शरण में आया है। अगले सप्ताह पेरारिवलन की अर्जी पर सुनवाई होने की संभावना है