Back to Top

केजीएफ चैप्टर 2:संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा खास तोहफा, 'केजीएफ 2' से अधीरा का पहला लुक होगा जारी








साल 2018 में रिलीज हुए केजीएफ मूवी के पहले चैप्टर के बाद से ही फैंस को दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। जहां पिछली फिल्म में साउथ स्टार्स नजर आए थे वहीं अब केजीएफ चैप्टर 2 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं। एक लंबे इंतजार के बाद अब मेकर्स संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा देने जा रहे हैं। ट्रेंड जानकारों की माने तो मेकर्स अधीरा का किरदार निभाने वाले संजय दत्त का फर्स्ट लुक रिलीज करने जा रहे हैं।
केजीएफ फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील ने हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्टर के जरिए बताया है कि 29 जुलाई को सुबह 10 बजे फैंस को कुछ खास मिलने वाला है। पोस्टर के साथ प्रशांत लिखते हैं, 'इकलोता रास्ता, क्रूर रास्ता है


महामारी के चलते पूरी नहीं हुई फिल्म की शूटिंग
केजीएफ चेप्टर 2 की शूटिंग महामारी के चलते रुकी हुई है। फिल्म का कुछ हिस्सा अभी बचा हुआ है जिसे शूट करने में 20 से 25 दिन लगेंगे। जल्द ही मेकर्स इसे पूरा करने की तैयारी में हैं। फिल्म को इस साल अक्टूबर में रिलीज किया जाना था मगर मौजूदा स्थिती देखते हुए इसके पोस्टपोन होने के आसार हैं। फिल्म को कन्नड़, हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयाली भाषा में रिलीज किया जाएगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी केजीएफ 2
देशभर के सिनेमाघरों में ताले पड़े हुए हैं ऐसे में खबरें थीं कि केजीएफ 2 को डिजिटली रिलीज किया जाएगा हालांकि ये खबरें गलत हैं। एक इंटरव्यू के दौरान लीड एक्टर यश ने बताया कि फिल्म को बड़े परदे के मुताबिक ही बनाया गया है और इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा। मेकर्स ने फैसला किया है कि सिनेमाघरों के दोबारा खुलने पर ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ केजीएफ चेप्टर 2
डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा की गई घोषणा के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जहां कुछ का फिल्म का पहला लुक और टीजर आने के बाद फैंस को ट्रेलर की उम्मीद है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए फिल्म के फैंस ने हैशटैग केजीएफ2 ट्रेंड करवा दिया है। इस हैशटैग के साथ अब तक 84 हजार से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं।

कोरोना का असर:जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' और 'मुंबई सागा' की शूटिंग एक महीने के लिए पोस्टपोन, हैदराबाद की जगह अब मुंबई में होगी शूटिंग






‘सत्‍यमेव जयते2’ और ‘मुंबई सागा’ में देरी दर्ज, उसके बाद ‘अद्भुत रस’ की फिल्‍म करेंगे जॉन अब्राहम, ‘रे’ रखा गया है वर्किंग टाइटल


जॉन अब्राहम की दो फिल्‍मों की शूटिंग दो-दो महीने आगे खिसक गई है। वे दो फिल्‍में ‘सत्‍यमेव जयते 2’ और ‘मुंबई सागा’ हैं। ‘मुंबई सागा’ के लिए वो और पूरी टीम 15 जुलाई को हैदराबाद निकलने वाली थी। वहां रामोजी फिल्‍मसिटी में आइसोलेट होकर शूट करने वाले थे। मगर प्रोडक्‍शन से जुड़े लोगों ने बताया कि यह योजना टाल दी गई है। वहां जाने के बजाय मुंबई में ही संबंधित लोकेशन ढूंढी जा रही हैं। इस फिल्‍म का 10 से 12 दिनों का काम बाकी है। वो सारे ‘एक्‍शन’ और ‘टॉकी’ सीक्‍वेंस हैं।
शूट से जुड़े लोगों ने कास्ट एंड क्रू मेंबर्स की टिकटें बुक नहीं की थीं। सब इंतजार में थे कि बेहतर विकल्‍प हैदराबाद रहेगा या मुंबई। सब 15 जुलाई को हैदराबाद जाकर अगस्‍त की पहली वीक में वापसी करने को थे। अब मुंबई में तारीख आगे खिसकते हुए 15 अगस्‍त हो गई है।
मुंबई सागा का असर सत्यमेव जयते 2 पर पड़ा
इसका नैचुरल असर ‘सत्‍यमेव जयते 2’ पर पड़ा। वह अगस्‍त के पहले हफ्ते से शूट होनी थी। पर अब फिल्म खिसककर सितम्बर और अक्‍टूबर जा रही है। इसकी शूटिंग मुंबई में ही होनी थी, मगर ‘मुंबई सागा’ की भी मुंबई में होने के चलते इस फिल्‍म की लोकेशन को लखनऊ में शिफ्ट किया जा रहा है। ट्रेड पंडितों की मानें तो लखनऊ में फिल्‍म का बैकड्रॉप रहेगा। इससे फिल्‍म यूपी सरकार से सब्सिडी लेने लायक भी हो जाएगी।
अभिषेक शर्मा के साथ जुड़े जॉन
इन दोनों के बाद ‘जोया फैक्‍टर’ की विफलता के बावजूद जॉन अब्राहम का भरोसा अभिषेक शर्मा से नहीं डिगा है। ‘परमाणु’ के तौर पर दोनों हिट फिल्‍म दे पाए थे। अब जॉन अब्राहम दोबारा अभिषेक शर्मा के साथ फिल्‍म करेंगे। इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है।
दैनिक भास्‍कर से बातचीत में अभिषेक शर्मा ने कहा, बहुत एक्‍साइटिंग प्रोजेक्‍ट है। जॉन अब्राहम ने भी बोला है कि उस टॉपिक पर हिंदुस्‍तान में फिल्‍म बनी नहीं है आज तक। उस तरह की कहानी को बतौर एक्‍टर और प्रोड्यूसर जॉन बेक कर रहे हैं। वह बड़ी बात है। वो ही इकलौते शख्‍स हैं, जो इस तरह की फिल्‍म को सपोर्ट कर सकते हैं। एकदम अलग अंदाज की है।‘
इस पर जब जॉन ‘सत्‍यमेव जयते’ और ‘मुंबई सागा’ के बचे हुए पोर्शन पूरी कर लेंगे, तब हम शूट शुरू करेंगे। कोरोना और लॉकडाउन के चलते सभी सितारों की तारीखें अस्‍त व्‍यस्‍त हो गई हैं। ऐसे में हम इस फिल्‍म की शूट पर कब जाएंगे, वह जरा अनिश्चित है। कोरोना और लॉकडाउन अगर नहीं हुआ होता तो हम अगले साल की शुरूआत से शूट पर जाते।
जॉनर बिल्‍कुल नया है। ऐसा करते हुए लोगों ने न तो मुझे और न जॉन को देखा है। शायद हिंदुस्‍तान में भी लोगों ने उस जॉनर की फिल्‍में नहीं देखी होंगी। मजा आएगा। परमाणु वीर रस की फिल्‍म थी। यह ‘अद्भुत रस’ की फिल्‍म है। फैंटेसी जॉनर की ‘अवतार’ जैसे जॉनर की नहीं। बिल्‍कुल ‘अद्भुत रस’ की फिल्‍म में जॉन को लोग देख सकेंगे। दुनिया ही अलग है। जॉन इसको लेकर बहुत एक्‍साइटेड हैं। वो अपने अंदाज में इसकी अनाउंसमेंट करने वाले हैं।
जॉन के साथ भी इन चार महीनों में फोन पर घंटों बातें हुईं। मिलने की भी प्‍लानिंग है। जॉन ने इसका वर्किंग टाइटल ‘रे’ रखा है। फाइनल टाइटल क्‍या होगा, वह तय होगा।
प्रोड्यूसर्स से आजादी में नहीं कटौती
अभिषेक ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि वो फिल्‍मों तक सीमित हैं। ओटीटी के लिए भी उन्‍हें ऑफर आ रहे हैं, मगर उधर का वो रुख नहीं कर रहे हैं। उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रोड्यूसर्स की डिमांड में बहुत बड़े बदलाव नहीं आए हैं। अभी भी लेखक और निर्देशकों को पूरी आजादी दी जा रही है। खासतौर पर हॉटस्‍टार प्‍लेटफॉर्म पर काफी अच्‍छा काम हो रहा है। स्‍पेशल ऑप्‍स और आर्या यकीनन बेहतर बने हैं। हॉस्‍टेजेज बेहतरीन एडेप्‍टशेन है। नेटफ्लिक्‍स और अमेजन भी लॉकडाउन में कोई पाबंदी नहीं डाल रहे हैं लॉकडाउन परिस्थिति के चलते।
जेट लैग होने के बावजूद दिलजीत की शूटिंग
सूरज पर मंगल भारी में ढेर सारे अवॉर्ड विनिंग एक्‍टर्स हैं। मनोज पाहवा, मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ सब कमाल है। सबने खासकर शूट के आखिरी दिन पांच घंटे एक्‍स्‍ट्रा टाइम लगाकर फिल्‍म शूट की। वरना उसी दिन लॉकडाउन अनाउंस हो रहा था। हम भी फंस सकते थे। दिलजीत टूर करके आए थे। जेट लैग था उनको। उसके बावजूद उन्‍होंने थकान में शूट पूरा किया।


1993 ब्लास्ट केस:राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी ने संजय दत्त की जेल से रिहाई का ब्यौरा मांगने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया






याचिका पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे ए.जी पेरारिवलन नाम के शख्स ने दायर की है







राजीव गांधी हत्याकांड के एक अभियुक्त ने 1993 बॉम्बे सीरियल ब्लास्ट केस में दोषी ठहराये गये अभिनेता संजय दत्त की समयपूर्व रिहाई का ब्योरा मांगते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। यह याचिका पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे ए.जी पेरारिवलन नाम के शख्स ने दायर की है। अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है। इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।
राजीव हत्याकांड में बैटरियां उपलब्ध कराने का है आरोप
ए.जी पेरारिवलन को नौ वोल्ट की दो बैटरियां उपलब्ध कराने के कारण 19 साल की उम्र में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी। इन बैटरियों का इस्तेमाल उस बम में किया था जिसके फटने से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु हो गयी थी। पेरारिवलन फिलहाल चेन्नई की पुझल केंद्रीय जेल में है। पिछले 29 सालों से सलाखों के पीछे रह रहे इस व्यक्ति ने पिछले सप्ताह वकील नीलेश उके के मार्फत बंबई उच्च न्यायालय में अर्जी दी क्योंकि वह सूचना के अधिकार के तहत अपने सवालों का महाराष्ट्र जेल विभाग से जवाब हासिल करने में असफल रहा था।
256 दिन पहले रिहा हुए थे संजय दत्त
संजय दत्त को 2006-2007 में विशेष अदालत ने हथियार कानून के तहत दोषी ठहराया था और उन्हें छह साल की कैद की सजा सुनायी थी। बाद में उच्चतम न्यायालय ने इस फैसले पर मुहर लगायी थी लेकिन कारावास की अवधि घटाकर पांच साल कर दी थी। मई 2013 में संजय दत्त ने यरवदा जेल में अपनी सजा पूरी करने के लिए आत्मसमर्पण किया था। सजा के दौरान उन्हें कई मौको पर पेरौल दिया गया तथा 25 फरवरी, 2016 को उन्हें 256 दिन पहले रिहा कर दिया गया था।
आरटीआई से जवाब नहीं मिलने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया
पेरारिवलन की याचिका के अनुसार, उसने मार्च 2016 में यरवदा जेल को आरटीआई आवेदन देकर यह जानना चाहा कि संजय दत्त की समयपूर्व रिहाई से पहले केंद्र और राज्य सरकार की राय ली गयी थी या नहीं। जवाब नहीं मिलने पर वह अपीलीय प्राधिकरण के पास पहुंचा जिसने यह कहते हुए उसे सूचना देने से इनकार कर दिया कि इसका संबंध तीसरे व्यक्ति से है।
फिर वह राज्य सूचना आयोग पहुंचा जिसने अपर्याप्त और अस्पष्ट आदेश जारी किया। तब वह उच्च न्यायालय की शरण में आया है। अगले सप्ताह पेरारिवलन की अर्जी पर सुनवाई होने की संभावना है

आयुर्वेद की बताईं ये 5 चीजें सर्दियों में आपको रखेंगी फिट

यह एक तरह का अनाज है। बाजरा खनिजों और फाइबर का एक समृद्ध स्रोत है। सर्दियों में बाजरे की रोटियां खाएं। यह जोड़ों का दर्द रोकने में मदद कर सकता है। बाजरा मैग्नीशियम से भरपूर अनाज है जो आपके दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें पोटैशियम होता है, जो रक्त वाहिकाओं को पतला करता है और रक्त को ज्यादा आसानी से प्रवाहित करने में मदद करता है।

गुड़ और घी
गुड़ और घी का संयोजन साइनस को साफ करने और ठंड रोकने में मदद कर सकता है। लंच और डिनर के बाद कुछ गुड़ में एक टी स्पून घी मिलाएं। आप इसे बाजरे की रोटियों के साथ भी खा सकते हैं। गुड़ आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ाता है और शरीर को गर्म रखता है। यह खांसी और सर्दी का इलाज करने में मदद कर सकता है और शरीर के तापमान को भी नियंत्रित रखता है। दूसरी ओर, घी कब्ज को रोक सकता है, पाचन को सुचारू कर सकता है।

अगर रोजाना खाते हैं रोटी तो जान लें ये बातें




It simply turned out better, shares Salman Khan on Munna Badnaam Hua




The tune dispatch occasion of Salman Khans 'Munna Badnaam' was more or less amazing! During the Q and A session, when somebody from the media remarked on how Munna Badnaam was superior to its successor, the entertainer answered and stated, "We attempted to obliterate this tune actually...(laughs) yet it simply turned out better. God has been our ally."

The melody dispatch occasion was a monstrous hit and saw the nearness of Salman Khan alongside Saiee Manjrekar, Prabhu Deva, Warina Hussain, Arbaaz Khan, Sajid-Wajid and others.

Rajkumar Santoshi to make Battle of Saragarhi next



It was just a month back when producer Rajkumar Santoshi had affirmed that he would rejoin with Salman Khan for his next task following 21 years. It was found out was to be delivered by Salman Khan's brother by marriage Atul Agnihotri and should go on floors after Kabir Khan's Tubelight. Be that as it may, it appears like it won't happen at any point in the near future.

Since the untitled film is put on hold, Rajkumar Santoshi will commence another film titled Battle of Saragarhi. He will coordinate the period dramatization for Wave Cinemas which will commence on September 12. The story will show the Battle of Saragarhi which was battled on September 12, 1897, between the British Indian Army and the Afghan Orakzai tribesmen in North-West India.



Saif Ali Khan's Chef not deferred because of his harm



Prior, we had reported that Saif Ali Khan would star in the revamp of the Hollywood film Chef. The buzz was that the film should go on floors one month from now. Presently, we hear that film has been deferred.

Bits of gossip express that Chef has been postponed subsequent to Saif Ali Khan harmed his thumb on the arrangements of Akshat Varma's directorial debut. Despite the fact that the performer was hurried to the healing center and went under a surgery for the same, he is as yet recuperating and that is the reason the film was been deferred by a month.

In any case, denying the bits of gossip that Chef has been postponed, the film's maker Vikram Malhotra of Abundantia Entertainment says, "Culinary specialist was never planned to start now. The film was constantly planned to start shooting from October 1. So there is no doubt of a deferral." Further discussing the prep for the film, Vikram includes, "Saif got harmed on sets of his present film, yet will continue the same soon. With respect to Chef, Saif will start preparing for the film from August 20, which will be a 45 day workshop that will see Saif getting prepared in the specialty of cooking, nourishment presentation and plating too."



Ghostbusters executive Paul Feig needs to work with Shah Rukh Khan



Throughout the years, Shah Rukh Khan has made fans worldwide and one of them is Hollywood producer Paul Feig. The producer, who is on the special visit for his up and coming film Ghostbusters, has demonstrated a distinct fascination in working with Shah Rukh Khan.

As of late, in a meeting, Paul Feig uncovered that his significant other Laurie was the greatest Bollywood fan and had observed all of Shah Rukh Khan's movies. He advance included that his significant other would truly be glad on the off chance that he ever got an opportunity to work with SRK. Perusers may review that back in May, SRK had sorted out an extraordinary supper for Apple CEO Tim Cook. At the point when Paul's significant other saw the photographs, she had tweeted, "Some time or another I trust Paul Feig can be welcome at Mannat! Dream, Shah Rukh Khan."





Sunny Leone to highlight in her own biopic



Sunny Leone, who in the wake of making her presentation with Jism 2, quick went ahead to wind up a standout amongst the most looked for after on-screen character in Bollywood. Be that as it may, the porn star turned on-screen character has dependably been under investigation for her past personality of being a grown-up excitement star. Never having been known not far from the said investigation, we now hear that Sunny Leone will soon be including in a biopic on herself.

Indeed, we hear that Abhishek Sharma, known for his movies like Tere Bin Laden and The Shaukeens, will rudder the undertaking. While this won't be the principal film in view of Sunny's life, the first being Canadian photojournalist Dilip Mehta's narrative Mostly Sunny Partly Cloudy that debuted at the Sundance Film Festival 2016, Sharma's film will be a more standard component rather than a narrative.



Gauri Khan turns fashioner for Ranbir Kapoor's swanky cushion




Hotshot Shah Rukh Khan's better half Gauri Khan is a famous inside planner and she has outlined a few prominent lofts of VIPs. Presently, Ranbir Kapoor who as of late obtained his new unhitched male cushion has chosen to take her assistance for planning it into a swanky house.

Situated in rural Mumbai, the new flat of Ranbir Kapoor is getting its last touches under Gauri Khan's supervision. Despite the fact that she has been occupied with composing a book on planning recently, it appears that she by and by required some serious energy out to finish the new habitation of the star. It is being said that Ranbir will move to his new residence in October. From what we listen, she has been chipping away at this condo for as long as couple of months, obviously, remembering every one of the particulars gave by Ranbir, who is likewise her dear companion. It has been learnt that Ranbir Kapoor has requested that Gauri Khan plan it as a mix of workmanship and history, something that the on-screen character is truly partial to.